होसले ओर हिम्मत कि मिसाल। दुनिया की पहली बिना हाथो की महिला पायलट बनी जो पैरो से उड़ाती है विमान..

👉एक ऐसी महिला के बारे में आपसे बात करेंगे जो कि हाथों से नहीं बल्कि अपने पैरों से विमान को चलाती हैं.
आपके जानकारी में बता दे एक ऐसी महिला बिना हाथों के सरलता पूर्वक विमान उड़ान भर लेती हैं और अपने सभी कार्य को पैरों की सहायता से ही पूरा करती हैं.आज हम आपसे दुनिया की ऐसी पहली महिला पायलट के विषय में चर्चा करेंगे जो अपने पैरों से विमान बहुत ही सरलता पूर्वक उड़ा लेती हैं.
और वह अपने पैरों से सभी कार्य को पूरी तरह संपन्न कर लेती है. पैरों के द्वारा ही वह विमान को हवा में उड़ाती हैं जैसे कोई हाथ से उड़ा रहा हो. पूरी तरह निपुण है महिला पॉयलेट जो की पैरों से ही विमान उड़ाती हैं
विमान उराना दुनिया के सबसे ज्यादा कठिन कार्य माना जाता है.लेकिन उतना ही मुश्किल काम है काफी कठिन कार्यों में गिना जाता है.इस महिला का नाम गिनीज बुक वर्ल्ड आफ रिकॉर्ड में भी दर्ज किया जा चुका है. हम जिस महिला की बात कर रहे हैं उनका नाम जेसिका कॉक्स है.जैसिका अमेरिका रहने वाले हैं जैसिका दुनिया की पहली ऐसी पायलट महिला है जिनके हाथ नहीं होते.
आपको बता दें जेसीका के पास दुनिया का पहला लाइसेंस है जो किसी आर्मलेस यानी कि बिना हाथ वाली महिला को दिया गया हो. आपको जानकर हैरानी होगी जैसिका विमान ही नहीं बल्कि कार भी अपने पैरों से चला लेती हैं. इस्कूबा डाइविंग और कीबोर्ड पर टाइप भी जेसिका अपने पैरों से ही करती हैं. जेसिका की उम्र 36 वर्ष है.वह अपने पैरों से ही लिखती भी है. यहां तक कि वह अपने पैरों से सभी जरूरी कार्य भी कर लेती हैं. जेसिका का सारा काम उनके पैर की सहायता से हो जाता है. आपको बतादे जेसिका का जन्म 2 फरवरी 1983 को अमेरिका के एरिजोना में हुआ था. जैसिका जन्म से बिना हाथों के पैदा हुई थी.यानी उनके हाथ नहीं हैं. उन्हें देखकर उनके मां-बाप भी हैरान रह गए थे. जेसिका ने सिर्फ 14 वर्ष की उम्र से ही अपने पैरों से काम करना शुरू कर दिया था. इससे पहले वह नकली हाथों की मदद से अपना सारा काम किया करती थी. जानकारी के लिए बता दें जब जैसे का 22 वर्ष की थी तब उन्होंने अपने पैरों से विमान उड़ाया था जैसिका ने अब तक 23 देशों की विमान उड़ान भरी है.




@N Araya N Patidar Tech&EduPreneure