Metaverse: The Future

Metaverse: मेटावर्स क्या है, क्या मुर्दों से भी बात हो सकती है, बहुत ही आसान भाषा में समझें

सार
मेटावर्स का मतलब एक ऐसी दुनिया से है जिसमें लोग वास्तविक नहीं, बल्कि आभासी रूप से मौजूद रहते हैं। यह इंटरनेट का भविष्य है। आज हम आपको अपनी इस रिपोर्ट में बहुत ही आसान भाषा में बताएंगे कि आखिर मेटावर्स क्या है
विस्तार
पिछले कुछ महीने से मेटावर्स (Metaverse) काफी चर्चा में है। पिछले साल अक्तूबर में मेटा (फेसबुक) के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने कंपनी का नाम मेटा (Meta) रखा और कहा कि हम चाहते हैं कि दुनिया हमें मेटावर्स के नाम से जाने, हालांकि मेटावर्स कोई नया शब्द नहीं है। मेटावर्स भले ही आज अचानक से चर्चा में आया है लेकिन यह काफी पुराना शब्द है। 1992 में नील स्टीफेंसन ने अपने डायस्टोपियन उपन्यास “स्नो क्रैश” में इसका जिक्र किया था। स्टीफेंसन के उपन्यास में मेटावर्स का मतलब एक ऐसी दुनिया से था जिसमें लोग वीडियो गेम में डिजिटल दुनिया वाले गैजेट जैसे हेडफोन और वर्चुअल रियलिटी की मदद से आपस में कनेक्ट होते हैं। आज हम आपको अपनी इस रिपोर्ट में बहुत ही आसान भाषा में बताएंगे कि आखिर मेटावर्स क्या है और क्यों दुनिया की बड़ी टेक कंपनियां इसमें निवेश कर रही हैं?

मेटावर्स- इंटरनेट पर निर्भर एक आभासी दुनिया
एक दुनिया यूनिवर्स (ब्रह्मांड) है और अब नई दुनिया के रूप में मेटावर्स का जन्म हुआ है। ऐसा माना जाता है कि बिग बैंग की प्रक्रिया में भारी पदार्थों से निर्मित एक गोलाकार सूक्ष्म पिंड के अंदर महाविस्फोट हुआ जिससे ब्रह्मांड की उत्पत्ति हुई। ब्रह्मांड में आप हर एक चीज को छू सकते हैं, उसे महसूस कर सकते हैं। ब्रह्मांड में लोग शारीरिक रूप से उपस्थित हैं, लेकिन मेटावर्स (आभासी दुनिया) इससे बिलकुल अलग है। मेटावर्स में किसी गांव में बैठा छात्र दिल्ली के किसी स्कूल या कॉलेज में ठीक उसी तरह क्लास ले सकता है जिस तरह पर क्लासरूम में बैठकर लेता है। मेटावर्स में उनलोगों से भी बात करना संभव है जो अब इस दुनिया में नहीं हैं। इसमें पहले उस शख्स की तस्वीर से उसका होलोग्राम तैयार होगा और फिर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से आप बात कर सकेंगे।

मेटावर्स एक आभासी (वर्चुअल) दुनिया है जो कि पूरी तरह से हाई-स्पीड इंटरनेट पर निर्भर है। मार्क जुकरबर्ग ने मेटावर्स को एक वर्चुअल एनवायरमेंट (आभासी वातावरण) कहा है। वास्तविक दुनिया में आपको किसी जगह का भ्रमण करने के लिए उस जगह पर जाना पड़ता है जिसमें आपको कई तरह की परेशानी होती है, लेकिन मेटावर्स में आप घर बैठे-बैठे अमेरिका या दुनिया के किसी भी कोने में जा सकते हैं। आप घर बैठे अंतरिक्ष में का भी अनुभव कर सकते हैं। मेटावर्स में हर एक चीज आभासी होती है। इसमें कुछ भी वास्तविक नहीं होता है। मेटावर्स से मतलब एक ऐसी दुनिया से है जिसमें आप ना होते हुए भी मौजूद रहते हैं।
मेटावर्स के अनुभव के लिए जरूरी चीजें
मेटावर्स का अनुभव आप वर्चुअल रियलिटी हेडसेट और हाई-स्पीड इंटरनेट के बिना नहीं कर सकते। इसमें आग्युमेंट रियलिटी चश्में, स्मार्टफोन और मोबाइल एप की जरूरत होती है। यदि कोई आपसे कहता है कि सिर्फ मोबाइल से आप मेटावर्स का अनुभव कर सकते हैं तो वह आपको गुमराह कर रहा है। आप मोबाइल से मेटावर्स के रिकॉर्डेड वीडियो तो देख सकते हैं, लेकिन मेटावर्स का अनुभव नहीं कर सकते। मेटावर्स में लोगों का होलोग्राम बनता है जो कि किसी का आभासी अवतार है।

मेटावर्स में किसी का अवतार बनाने के लिए उसकी 360 डिग्री स्कैनिंग होती है। मेटावर्स में खरीद-बिक्री के लिए क्रिप्टोकरेंसी का इस्तेमाल होता है। मेटावर्स पूरी तरह से हाई-स्पीड इंटरनेट, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, ऑगमेंटेड रियलिटी, वर्चुअल रियलिटी, मशीन लर्निंग, ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी पर आधारित है। मेटावर्स भले ही एक आभासी दुनिया है लेकिन इसमें हार्डवेयर का इस्तेमाल बड़े स्तर पर होता है। मेटावर्स इंटरनेट का भविष्य है। N Araya N Patidar Edu&Tech

“आकर्षण का सिद्धांत” “Law of Attraction”

“Law of Attraction” या “आकर्षण का सिद्धांत” एक चर्चित विषय या विचारधारा है| Law of Attraction के अनुसार हमारे साथ वैसा ही होता है जैसा हम सोचते या मानते है| यानि कि हमारी सोच या विश्वास हमेशा हकीकत बनती है|

Law of Attraction एक प्राकृतिक सत्य है| जब हम किसी चीज को सच्चे दिल से चाहें तो एक अद्भुत प्राकृतिक शक्ति उस लक्ष्य को प्राप्त करने में हमारी मदद करने लग जाती है| हमारी सारी समस्याएं दूर होने लगती है और सारे बंद दरवाजे अपने आप खुलने लगते है|

क्या आप दिन में सपने देखते हैं?

अगर आपका जवाब हाँ है तो आप अभी तक इन्सान है| और अगर आपका जवाब ना है तो शायद आप एक रोबोट बन चुके है या बनने जा रहे है|

सभी इन्सान सपने देखते है लेकिन 30 वर्ष की उम्र तक आते-आते ज्यादातर व्यक्ति परिस्थितियों के आगे हार मान लेते है और वो एक रोबोट की तरह परिस्थितियों के अनुसार चलते है|

अगर आप चाहते है कि आपके सपने सच हो तो आपको सपने देखने होंगे |

Law of Attraction = Dreams + Willpower + Confidence

अपने सपनों को जिन्दा रखिए| अगर आपके सपनों की चिंगारी बुझ गई है तो इसका मतलब यह है कि आप जीते जी मर गए| N Araya N Patidar EDU-ENTREPRENEUR.

Visit Us. You tube N Araya N Patidar Motivation JNV

NAVODAYA Thought Factory_Stay Connected: https://www.youtube.com/playlist?list=PLav4Bct23tgGnxP-_Cvy19xMcznCTqIqP

Follow us on:-
Facebook:-
https://www.facebook.com/NArayaNno1

Instagram:-
https://www.instagram.com/n_araya_n_patidar

btc2627 thought Factory
https://btc2627.wordpress.com/

Twitter:-
https://twitter.com/N_ArayaNPatidar?s=09

Koo:-
https://www.kooapp.com/profile/n_araya_n_patidar_edupreneur

Telegram:-
https://t.me/Ignite_World_Thought_Factory

Facebook Page:- https://www.facebook.com/N-Araya-N-Patidar-Motivation-100741282304960/

Blog:-
http://feedproxy.google.com.btc2627.wordpress.com

Thought Factory

श्री शारदा सर्वज्ञ पीठम
भीष्म पितामह ने गीता में अर्जुन को 4 प्रकार से भोजन ना करने के लिए बताया था।
https://www.youtube.com/playlist?list=PLav4Bct23tgGnxP-_Cvy19xMcznCTqIqP
N Araya N Patidar EDU-ENTREPRENEUR
👉🏿1) पहला भोजन- जिस भोजन की थाली को कोई लांघ कर गया हो वह भोजन की थाली नाले में पड़े कीचड़ के समान होती है।

👉🏿2) दूसरा भोजन- जिस भोजन की थाली में ठोकर लग गई ,पाव लग गया वह भोजन की थाली विष्ठा के समान होता है।

👉🏿3) तीसरे प्रकार का भोजन -जिस भोजन की थाली में बाल पड़ा हो, केश पड़ा हो वह दरिद्रता के समान होता है।

👉🏿4)चौथे नंबर का भोजन -अगर पति और पत्नी एक ही थाली में भोजन कर रहे हो तो वह मदिरा के तुल्य होता है।(शराब के समान )

विषेश सूचना —
और सुन अर्जुन- बेटी अगर कुवारी हो और अपने पिता के साथ भोजन करती है एक ही थाली में ,, उस पिता की कभी अकाल मृत्यु नहीं होती ,क्योंकि बेटी पिता की अकाल मृत्यु को हर लेती है ।इसीलिए बेटी जब तक कुमारी रहे तो अपने पिता के साथ बैठकर भोजन करें। क्योंकि वह अपने पिता की अकाल मृत्यु को हर लेती हैं।
https://www.youtube.com/playlist?list=PLav4Bct23tgGnxP-_Cvy19xMcznCTqIqP
N Araya N Patidar EDU-ENTREPRENEUR
स्नान कब ओर केसे करे घर की समृद्धि बढाना हमारे हाथमे है
सुबह के स्नान को धर्म शास्त्र में चार उपनाम दिए है।

1 मुनि स्नान।
जो सुबह 4 से 5 के बिच किया जाता है।
.
2 देव स्नान।
जो सुबह 5 से 6 के बिच किया जाता है।
.
3 मानव स्नान।
जो सुबह 6 से 8 के बिच किया जाता है।
.
4 राक्षसी स्नान।
जो सुबह 8 के बाद किया जाता है।

▶मुनि स्नान सर्वोत्तम है।
▶देव स्नान उत्तम है।
▶मानव स्नान समान्य है।
▶राक्षसी स्नान धर्म में निषेध है।
.

किसी भी मानव को 8 बजे के बाद स्नान नही करना चाहिए।
.
मुनि स्नान …….
👉🏻घर में सुख ,शांति ,समृद्धि, विध्या , बल , आरोग्य , चेतना , प्रदान करता है।
.
देव स्नान ……
👉🏻 आप के जीवन में यश , किर्ती , धन वैभव,सुख ,शान्ति, संतोष , प्रदान करता है।
.
मानव स्नान…..
👉🏻काम में सफलता ,भाग्य ,अच्छे कर्मो की सूझ ,परिवार में एकता , मंगल मय , प्रदान करता है।
.
राक्षसी स्नान…..
👉🏻 दरिद्रता , हानि , कलेश ,धन हानि , परेशानी, प्रदान करता है ।
.
किसी भी मनुष्य को 8 के बाद स्नान नही करना चाहिए।
.
पुराने जमाने में इसी लिए सभी सूरज निकलने से पहले स्नान करते थे।

खास कर जो घर की स्त्री होती थी। चाहे वो स्त्री माँ के रूप में हो,पत्नी के रूप में हो,बहन के रूप में हो।
.
घर के बडे बुजुर्ग यही समझाते सूरज के निकलने से पहले ही स्नान हो जाना चाहिए।
https://www.youtube.com/playlist?list=PLav4Bct23tgGnxP-_Cvy19xMcznCTqIqP


N Araya N Patidar EDU-ENTREPRENEUR
.
ऐसा करने से धन ,वैभव लक्ष्मी, आप के घर में सदैव वास करती है।
.
उस समय…… एक मात्र व्यक्ति की कमाई से पूरा हरा भरा पारिवार पल जाता था , और आज मात्र पारिवार में चार सदस्य भी कमाते है तो भी पूरा नही होता।
.
उस की वजह हम खुद ही है । पुराने नियमो को तोड़ कर अपनी सुख सुविधा के लिए नए नियम बनाए है।
.
प्रकृति ……का नियम है, जो भी उस के नियमो का पालन नही करता ,उस का दुष्टपरिणाम सब को मिलता है।
.
इसलिए अपने जीवन में कुछ नियमो को अपनाये । ओर उन का पालन भी करे।
.
आप का भला हो ,आपके अपनों का भला हो।
.
मनुष्य अवतार बार बार नही मिलता।
.
अपने जीवन को सुखमय बनाये।

जीवन जीने के कुछ जरूरी नियम बनाये।
☝🏼 याद रखियेगा ! 👇🏽
संस्कार दिये बिना सुविधायें देना, पतन का कारण है।
सुविधाएं अगर आप ने बच्चों को नहीं दिए तो हो सकता है वह थोड़ी देर के लिए रोए।
पर संस्कार नहीं दिए तो वे जिंदगी भर रोएंगे।
ऊपर जाने पर एक सवाल ये भी पूँछा जायेगा कि अपनी अँगुलियों के नाम बताओ ।
जवाब:-
अपने हाथ की छोटी उँगली से शुरू करें :-
(1)जल
(2) पृथ्वी
(3)आकाश
(4)वायू
(5) अग्नि
ये वो बातें हैं जो बहुत कम लोगों को मालूम होंगी ।

5 जगह हँसना करोड़ो पाप के बराबर है

  1. श्मशान में
  2. अर्थी के पीछे
  3. शौक में
  4. मन्दिर में
  5. कथा में

अकेले हो?
परमात्मा को याद करो ।

परेशान हो?
ग्रँथ पढ़ो ।

उदास हो?
कथाए पढो ।

टेन्शन मे हो?
भगवत गीता पढो ।

सूचना
क्या आप जानते हैं ?
हिन्दू ग्रंथ रामायण, गीता, आदि को सुनने,पढ़ने से कैन्सर नहीं होता है बल्कि कैन्सर अगर हो तो वो भी खत्म हो जाता है।

व्रत,उपवास करने से तेज़ बढ़ता है,सर दर्द और बाल गिरने से बचाव होता है ।
आरती—-के दौरान ताली बजाने से
दिल मजबूत होता है ।
श्रीमद भगवत गीता पुराण और रामायण ।
.
”कैन्सर”
एक खतरनाक बीमारी है…
बहुत से लोग इसको खुद दावत देते हैं …
बहुत मामूली इलाज करके इस
बीमारी से काफी हद तक बचा जा सकता है …

अक्सर लोग खाना खाने के बाद “पानी” पी लेते है …
खाना खाने के बाद “पानी” ख़ून में मौजूद “कैन्सर “का अणु बनाने वाले ”’सैल्स”’को ”’आक्सीजन”’ पैदा करता है…

”हिन्दु ग्रंथो मे बताया गया है कि…

खाने से पहले’पानी ‘पीना
अमृत”है…

खाना खत्म होने से पहले ‘पानी’
”पीना औषधि” है…

खाने के बाद ‘पानी’ पीना”
बीमारीयो का घर है…

बेहतर है खाना खत्म होने के कुछ देर बाद ‘पानी ‘पीये…

ये बात उनको भी बतायें जो आपको “जान”से भी ज्यादा प्यारे है…

जय श्री राम

रोज एक सेब
नो डाक्टर ।

रोज पांच बदाम,
नो कैन्सर ।

रोज एक नींबू,
नो पेट बढना ।

रोज एक गिलास दूध,
नो बौना (कद का छोटा)।

रोज 12 गिलास पानी,
नो चेहेरे की समस्या ।

रोज चार काजू,
नो भूख ।

रोज मन्दिर जाओ,
नो टेन्शन ।

रोज कथा सुनो
मन को शान्ति मिलेगी ।।

“चेहरे के लिए ताजा पानी”।

“मन के लिए गीता की बाते”।

“सेहत के लिए योग”।

और खुश रहने के लिए परमात्मा को याद किया करो ।

अच्छी बाते फैलाना पुण्य है । जीवन के अंतिम दिनो मे इन्सान इक इक पुण्य के लिए तरसेगा।
https://www.youtube.com/playlist?list=PLav4Bct23tgGnxP-_Cvy19xMcznCTqIqP
N Araya N Patidar EDU-ENTREPRENEUR

One Dollar Story

☀️ NAV-UDAY☀️
Present. One dollar story
जीतनी बड़ी समस्या उतना बड़ा मौका

Story जो ज़िन्दगी बदल दे।
विडयो पुरा देखे।
https://youtu.be/cRPQQrH9eFc
Like👍👍
Subscribe👉
Press 🔔
Must ..You Are📝 Velueble Comment📝 Share🪀🪀
Watch…full Story
We will win the World
Together.. N Araya N Patidar EDU-ENTREPRENEUR
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

https://youtu.be/cRPQQrH9eFc

https://youtu.be/cRPQQrH9eFc

The Magic of Power,faith & Divine “Best Story”Power of God&Faith….“कहानी विश्वास की”

The Magic of Power, faith & Divine*
    *Best Story*
Power of God&Faith….
*कहानी विश्वास की*
कहानी जो ज़िन्दगी बदल दे। Watch on YouTube _ N Araya N Patidar JNV
https://youtu.be/CkSgP8GJHOk
LikeShare婢婢
SubscribePress 
Must…..You Are Velueble Comment

लगा दे अपना 100% जब बात जीत की हो या जान की ! NEVER GIVEUP

https://youtu.be/gdEgCYQelZk

📑👨🏻‍🎓Must Must Watch 📑👨🏻‍🎓
लगा दे अपना 100% जब बात जीत की हो या जान की !
NEVER GIVEUP
BEST INSPIRATIONAL & MOTIVETIONAL STORY
कहानी ऐसी जो ज़िन्दगी बदल दे।
विडयो पुरा देखे। Must watch on YouTube
https://youtu.be/gdEgCYQelZk
Like👍👍
Must Comment 📝
Share🪀🪀
Subscribe
Press 🔔
विडयो पुरा देखे।
For More Best Meaningfull, Inspiration & Motivational Story….

Design a site like this with WordPress.com
Get started